डॉ. बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर से जुड़े रोचक तथ्य.

  • BR Bhimrao Ambedkar करीब 9 भाषाओं के ज्ञाता थे, इन्होंने 21 सालों तक सभी धर्मों का ज्ञान लिया था.
  • अंबेडकर 
  • की शादी 1906 में नौ साल की रमाबाई से हुई थी. 1908 में वे एलफिंस्टन कॉलेज में दाखिला लेने वाले पहले दलित बच्चे बनें.
  • डॉ. भीमराव के पास कुल 32 डिग्री थी. वो विदेश जाकर अर्थशास्त्र में P.H.D करने वाले पहले भारतीय थे. नोबेल प्राइज जीतने वाले अमर्त्य सेन अर्थशास्त्र में इन्हें माता पिता मानते थे.

    Dr. Babasaheb Ambedkar as young

  • बी.आर अंबेडकर पेशे से वकील थे, इन्होंने 2 साल तक मुंबई के सरकारी लॉ कॉलेज में प्रिंसिपल के पद पर काम किया है.
  • तिरंगे झंडे में अशोक चक्र लगवाने वाले भीमराव अम्बेडकर ही थे.
  • वर्तमान समय में जो उद्योगों में 8 घंटे की शिफ्ट होती है, यह सब BR Bhimrao Ambedkar की ही देन है. इससे पूर्व 12-14 घंटे श्रमिकों को काम करना पड़ता था.
  • भीमराव अंबेडकर संविधान निर्माण करने वाली समिति के अध्यक्ष थे, इसलिए इन्हें संविधान निर्माता कहा जाता है.
  • बाबासाहेब ने 50 के दशक में कहा था कि बिहार और मध्य प्रदेश का विभाजन कर दो, उस समय किसी ने नहीं सुनी थी, जिसके बाद सन् 2000 में आखिर विभाजन करना ही पड़ा और नए राज्य झारखंड व छत्तीसगढ़ बनाया गया.
  • बाबा साहेब अंबेडकर हिंदू महार जाति के थे, जिसे अछूत माना जाता था.
  • अम्बेडकर ने 1956 में अपना धर्म बदलकर बौद्ध धर्म को अपना लिया. जिसके कारण उनके साथ लाखों दलितों ने भी धर्म परिवर्तन कर लिया.
  • डॉ. भीमराव अंबेडकर, कश्मीर में लगी धारा 370 के बिल्कुल खिलाफ थे, सरदार पटेल और कांग्रेस भी इसके एंटी थे, लेकिन इस धारा को लगवाने में नेहरु का हाथ था.
  • BR Bhimrao Ambedkar आजाद भारत के पहले कानून मंत्री थे.
  • भीमराव अम्बेडकर ने जिंदगी में 2 बार लोकसभा चुनाव लड़ा, लेकिन दोनों बार उन्हें हार मिली.
  • डॉ. भीमराव अम्बेडकर ही एक मात्र भारतीय हैं, जिनकी portrait लंदन संग्रहालय में कार्ल मार्क्स के साथ लगी हुई है.
  • मौत के 34 सालों बाद 1990 में आंबेडकर को भारत का सबसे बड़ा पुरुस्कार भारत रत्न दिया गया.

Post a Comment

0 Comments

Ad Code

Responsive Advertisement